Add To collaction

आओं जी लें मिलजुलकर




आओं जी लें मिलजुलकर

कर्म करों तत्पर होकर और
ईश प्राप्ति उद्देश्य हो अपना
लम्हें है अनमोल प्यारें
अाओं जी लें मिलजुलकर।
साथ पढ़ना साथ झगड़ना
याद आती है हर पल मस्ती करना
किसी का उपहास उड़ाने वाले व्यक्ति
क्या समझेंगे जिंदगी का फलसफा
लम्हें है अनमोल प्यारें
आओँ जी लें मिलजुलकर।
पग पग पर हो सकता है इम्तिहान
इसके लिए खुद को रखें तैयार
बहुत ज्यादा उम्मीदें नही करना किसी से
सफलता के लिए खुद करो प्रयास
लम्हें है अनमोल प्यारें
आओं जी लें मिलजुलकर।
मेरी बातों को गौर कर देख लो
कुछ लोगों का भी है, यही कहना
जो परिवार गम के आसूं पीना सीख लिया है
वो मुसीबत और तंगी में भी खुशी से जी लेता है
लम्हें है अनमोल प्यारें
आआें जी लें मिलजुलकर।
झुठ और कपट को त्यागकर
सबकों गले लगाना चाहिए
यह जीवन ईश्वर की देन है बंदे
इस बात को तुम जान लो
लम्हें है अनमोल प्यारें
आओं जी लें मिलजुलकर।

नूतन लाल साहू



   25
5 Comments

Punam verma

03-Jul-2023 07:47 AM

Very nice

Reply

बेहतरीन अभिव्यक्ति और संदेश देती हुई रचना

Reply

Gunjan Kamal

03-Jul-2023 06:28 AM

👏👌

Reply